See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-21 03:19:33

थाना हापुड़ नगर पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को किया गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 शातिर वाहन चोरों को चित्तौली रोड़ से गिरफ्तार किया गया है

हापुड़ । पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 शातिर वाहन चोरों को चित्तौली रोड़ से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे/निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 12 मोटर साइकिल, 05 स्कूटी एवं 18 दोपहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए हैं।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 841/2024 धारा 317(2), 317(5), 345(3) बीएनएस पंजीकृत कर इनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पप्पू पुत्र खलील निवासी ग्राम इमलिया थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।, नसीर पुत्र शाकिर अब्बासी निवासी ग्राम इमलिया थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर हाल पता मर्दाना वाली गली फैसलाबाद चौकी नरसल घाट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।, जिशान पुत्र फरमान निवासी मो० कोठरा शाहनगर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।,शकील अहमद पुत्र मसीतुल्ला निवासी काली नदी पुल के पास धमैडा मोड थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। . अमित कुमार पुत्र दयाचन्द निवासी चांदपुर पूडी मन्दिर वाला मोहल्ला थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।, अनस खान पुत्र महमूद अली निवासी ग्राम शाहनगर चांद मस्जिद के सामने थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।,बन्टी पुत्र रोहताश निवासी ग्राम नयाबांस मालिक की मडैय्या थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक  सिंह ने बताया कि इनके अपराध करन का तरीका गिरफ्तार अभियुक्तगण एनसीआर क्षेत्र व आसपास के जनपदों से भीडभाड वाली जगहों जैसे तहसील, न्यायालय, रेलवे स्टेशन, बस अड्‌डा आदि से दो पहिया वाहन चोरी कर वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स को अलग-अलग करके बेचते हैं। और  आर्थिक लाभ कमाते थे। बहुत ही शातिर किस्म के चोर है और बताया कि इनके खिलाफ जनपद बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली व हरियाणा में मुकदमे पंजीकृत है जीशान के खिलाफ 14 मुकदमे, नासिर के खिलाफ 15 मुकदमे, पप्पू के खिलाफ 12 मुकदमे, शकील के खिलाफ 11 मुकदमे ,असीम के खिलाफ 11 मुकदमे, अनस के खिलाफ 12 मुकदमे और बंटी के खिलाफ 11 मुकद्दर में दर्ज है इन अभियुक्तों के पास से सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल रवि० नं0 UP 14 EJ ,8803, मोटरसाईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्रो रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटरसाईकिल हीरो स्प्लैण्डर रंग काला रजि० नं0 HR 34C,7649, मोटर साईकिल स्पलैंडर के पार्टस रवि० नं0 UP 13 CA, 7841 ,मोटर साईकिल पेशन प्रो के पार्ट्स पार्टस रजि० नं0 UP 37 E, 6224,मोटर साईकिल पेशन प्रो के पार्टस रजि० नं0 UP 37 B, 7858,मोटर साईकिल स्पलैंकर प्लस के पार्टस रजि० नं0 UP 37 R, 9637 , मोटर साईकिल स्पलैंडर प्लस के पार्टस रजि० नं0 UP 37 8 6842. मोटर साईकिल स्पलैंकर प्लस के पार्टस रबिए० नं0 UP 37 Q, 8044, स्कूटी TVS JUPITER बिना नम्बर प्लेट,मोटरसाईकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला रजि० नं0 UP 21 AM 5699, मोटरसाईकिल स्प्लेण्यार प्लस रबि० नं0 UP 13 CE .0402 मोटरसाईकिल पैशन प्रो रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटरसाईकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर रंग सफेद लाल रजि० नं० UP 16 AZ. 9094, मोटरसाईकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटरसाईकिल पैशन प्रो रंग लाल रजि० नं0 DL 7 SR. 2707,मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटरसाईकिल अपाचे आरटीआर रंग पीला बिना नम्बर प्लेट,मोटरसाईकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला रवि० नं0 UP 16 X. 1583,स्कूटी एक्टिवा रंग काला बिना नम्बर प्लेट,स्कूटी एविएटर रंग ग्रे रजि० नं0 UP 13 U. 7744, स्कूटी एविएटर रंग महरूम रजि० नं0 UP 15 AJ .0356, स्कूटी एविएटर रंग काला रजि० नं0 UP 14 BH .3995,12 अन्य मोटरसाईकिल/स्कूटी के पार्ट्स सहित बरामद किए गए हैं