See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-21 03:13:55

पत्रकारों पर कोई भी झूठा मुकदमा नहीं होगा: एसपी ज्ञानंजय सिंह

मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा को संबंधित घटनाक्रम की जांच करने के लिए आदेश दिए।

हापुड़। आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व जनपद हापुड़ में बिजली विभाग में पटना बिजली घर पर तैनात एसडीओ देवेंद्र यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं गलत कार्य प्रणाली के चलते कई गंभीर आरोप प्रकाश में आए जिनको विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित किया गया उपरोक्त बर्खास्त एसडीओ देवेंद्र यादव के खिलाफ लगे आरोपों के उच्च स्तरीय विभागीय जांच सुनिश्चित हुई इसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया बिजली विभाग में गलत कार्य प्रणाली उजागर किए जाने के चलते एसडीओ देवेंद्र यादव  मेरठ के कई पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे करवाने में सफल हो गया विभाग द्वारा सस्पेंड किए जाने के पश्चात बर्खास्त एसडीओ देवेंद्र यादव अपनी बर्खास्तगी के कारण तिलमिला गए एवं अपने विभागीय आल्हा अधिकारियों और कुछ पत्रकारों को बदले की भावना से पार्टी बनाना शुरू कर दिया उपरोक्त बर्खास्त एसडीओ देवेंद्र यादव ने कुछ पत्रकारों पर मानहानि के झूठ नोटिस भिजवा दिए ।बदले की भावना से आहत बर्खास्त एसडीओ देवेंद्र यादव की कारगुजारी यहां पर ही नहीं रुकी तिलमिलाये बर्खास्त एसडीओ  पत्रकारों के खिलाफ फर्जी शिकायत पत्र कई चौकी थानों में देता घूम रहा है इसके विरोध में आज आईरा पत्रकार संगठन का प्रतिनिधिमंडल जनपद के कप्तान कुमार ज्ञानंजय सिंह से मिला। कप्तान से मिलकर आईरा पत्रकार संगठन ने उनको ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बर्खास्त एसडीओ देवेंद्र यादव के खिलाफ उचित एवं संवैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है बातचीत के दौरान कप्तान ज्ञानंजय सिंह ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा की उपरोक्त घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए किसी भी पत्रकार पर कोई भी फर्जी मुकदमा उपरोक्त बर्खास्त एसडीओ देवेंद्र यादव के शिकायत पत्र पर पंजीकृत नहीं कराया जाएगा साथ ही मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा को संबंधित घटनाक्रम की जांच करने के लिए आदेश दिए।