See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 12:25:09

दो दिन से माइनर नाले के किनारे पड़ी हुई नीलगाय अंतिम संस्कार की जौह रही रही बाट

फतापुर से अकखापुर जाने वाले रास्ते पर माइनर नाले के किनारे दो दिन से मृत पड़ी नीलगाय अपने अंतिम संस्कार के लिए जौह रही है बाट

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव फतापुर से अकखापुर जाने वाले रास्ते पर माइनर नाले के किनारे दो  दिन से मृत पड़ी नीलगाय अपने अंतिम संस्कार के लिए जौह  रही है बाट। ग्राम प्रधान व अन्य कोई भी अधिकारी सुनने के लिए नहीं तैयार। अब देखना यह है कि गौ रक्षा दल इसका अंतिम संस्कार करता है या बजरंग दल ऐसे मामलों में दोनों ही हिंदू संगठन दल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसको यहां से उठाकर नहीं दबाया गया। तो इससे बदबू आने के साथ-साथ संक्रमित बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बन जाएगा।