See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-21 03:05:23

अवैध मैरिज होम पर कभी भी चल सकता हैं बाबा का बुल्डोजर

भू-माफिया के मैरिज होम पर कार्रवाई के लिए एसडीएम, ने भू माफिया के खिलाफ धारा 67 की कार्रवाई के दिए हैं निर्देश

शिकारपुर । तहसील क्षेत्र के गांव सेहतपुर बैरी गांव के शिकारपुर बाईपास मार्ग पर बना है अवैध मैरिज होम पर कभी भी चल सकता हैं बाबा का बुल्डोजर डीएम चन्द्र प्रकाश, के आदेश पर शिकारपुर एसडीएम दीपक पाल, ने भू- माफिया पर की बड़ी कार्रवाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, रहे मौजूद भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर खड़ा कर दिया अवैध मैरिज होम जिसकी जमीन की कीमत तीन करोड रुपए बताई जा रही है भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर बना दिया मैरिज होम भू-माफिया के मैरिज होम पर कार्रवाई के लिए एसडीएम, ने भू माफिया के खिलाफ धारा 67 की कार्रवाई के दिए हैं निर्देश  ।