See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 12:23:56

बहादुरगढ़ पुलिस का एनजीटी के आदेशों को दरकिनार करने वाले डंपरों पर जमकर चला चाबुक दो डंपरों को किया सीज

अर्द्ध सरकारी कामों में संचालित मिट्टी मोरंग बालू लेकर चलने वाले सभी डंपरों पर कपड़ा ढककर चलने के आदेश दिए हुए हैं।

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी कोर्ट ने सरकारी अर्द्ध सरकारी कामों में संचालित मिट्टी मोरंग बालू लेकर चलने वाले सभी डंपरों पर कपड़ा ढककर चलने के आदेश दिए हुए हैं। वही एकदम से बढ़ते कोहरे और स्माग धुंध प्रदूषण के बढ़ने के चलते 500 के पार पहुंचने पर एनजीटी कोर्ट ने दो दिन के लिए सरकारी कार्यों में चलने वाले सभी डंपरों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जिसके चलते बहादुरगढ़ पुलिस ने एनजीटी कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी में चल रहे। डंपरों को  सीज करने की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही को लेकर मिट्टी खनन माफिया में भी अफरा तफरी मची हुई।