See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-15 17:10:24

पी. डी. ए. की जीत मे पिछड़ा समाज की अहम भूमिका - इंजी. विजेश विश्वकर्मा

16 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की काकरौली मे जनसभा

मुजफ्फरनगर । मीरापुर - समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन मीरापुर 16 विधानसभा के उप चुनाव मे समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के नेताओं द्वारा क्षेत्र मे 16 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की काकरौली मे जनसभा के लिए जनसंपर्क इंजी. विजेश विश्वकर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष ) रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रभारी /प्रदेश सचिव )एंव राशिद मलिक (चुनाव प्रभारी ) ने पिछड़ा समाज के मध्य जाकर किया,विश्वकर्मा, पांचाल, धीमान समाज के बाहुल्य गांव बहेड़ा सादात, गंगदासपुर, मुस्ताक मीरापुर, कबूलपुरा, आदि मे जाकर प्रत्याशी सुम्बुल राणा को जिताने की अपील कर इंजी. विजेश विश्वकर्मा ने कहा की समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 9 की 9 विधानसभा उप चुनाव मे पी. डी. ए. की ताकत से जीत रही है, जिसमे पिछड़ा समाज, कश्यप, कुम्हार, पाल गड़रिया, जोगी, तेली ( मलिक ) मंसूरी, मनीयहार, सैनी, धीमान पांचाल,नाई (सैन समाज ) आदि की अहम भूमिका रहेगी, जो आने वाले समय मे प्रदेश की राजनीति को अग्रषित कर नई सरकार गठन कर युवाओं, महिलाओ, गरीब मजदूर, किसान आदि को लाभाविंत करने का काम करेगी, साथ रहें देशपाल पांचाल, सुभाष धीमान, नरेश धीमान, अशोक कुमार एडवोकेट, बिर्जेश धीमान, मो. हम्माद, शौकीन अब्बाशी, देशपाल पांचाल, सुभाष धीमान, डॉ. नरेश धीमान, अशोक कुमार एडवोकेट, बिर्जेश धीमान, मो. हम्माद, शौकीन अब्बाशी,वकार आलम,सादिक कुरैशी आलमगीर, वाजिद अनेश जोगी, अकरम खान ,आदि।