See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-21 02:45:38

वेतन ना मिलने पर शिक्षकों में रोष दिया धरना

वर्तमान कार्यरत लेखा- अधिकारी न तो कार्यलय आते हैं और फोन पर भी कोई संतोष जनक जबाब नहीं देते है।

हापुड़ ।  परिषदीय शिक्षकों का माह नवम्बर का वेतन का भुगतान 20 दिसंबर तक नही होने  पर जिलाधिकारी के नाम के माध्यम से अवगत कराया गया कि वर्तमान कार्यरत लेखा- अधिकारी न तो कार्यलय आते हैं और फोन पर भी कोई संतोष जनक जबाब नहीं देते है। जबकि जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देश पर शंकर दत्त पाडे को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यलय में तीन दिवस के लिए सम्बूद्ध किया गया है एवं शासन के पत्र द्वारा लेखाकार ही उमेश चन्द्र को भी एफएओ बेसिक शिक्षा कार्यलय में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। परन्तु स्थिति यह है कि उपरोक्त दोनों कार्मिक एवं लेखाधिकारी कार्यलय में आते ही नही है, जिनकी लापरवाही का खामियाजा जनपद के 2500 शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। शासन के आदेशानुसार माह की प्रथम तिथि को वेतन भुगतान की व्यवस्था है परन्तु 20 दिन पश्चात भी वेतन न मिलने से शिक्षकों में रोष है। यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षकों द्वारा धरना प्रर्दशन ही अंतिम विकल्प होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के कार्मिकों की होगी। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,मंडल आयुक्त मेरठ मंडल,मुख्य विकास अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , संजय शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर, संदीप सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली आदि लोग मौजूद रहे।