See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-21 02:44:32

उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा की देर रात अवैध खान माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

मिट्टी से भर 8 डंपरों को पड़कर थाना सिंभावली में बंद किया

हापुड़ । उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा की देर रात अवैध खान माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही मिट्टी से भरे आठ डंपर थाने में खड़े किए कार्यवाही जारी अवैध खनन करने वालों माफियों पर खदर और खाकी का संरक्षण गढ़मुक्तेश्वर थाना सिंभावली क्षेत्र के nh9 के किनारे बन रहे होटलों व बड़े-बड़े प्लाटों का भराव कर मिट्टी का  अवैध खनन माफिया राज्य सरकार के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया कुछ सरकारी तंत्र के अधिकारियों से मिलकर निर्माणाधीन  गंगा एक्सप्रेस की आड़ में सालों से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं जो सत्ता पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं प्रशासनिक अधिकारियों  पर दवाब बनाकर प्रशासनिक लोगों को गांधी जी के हरे-हरे नोटों का लालच देकर खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन कर रहे थे मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया ने सड़कों तक को क्षतिग्रस्त कर दिया जहां से ग्रामीणों का निकलना भी दुश्वार हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया पर उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने देर रात्रि प्रशासन का डंडा चलाते हुए मिट्टी से भर 8 डंपरों को पड़कर थाना सिंभावली में बंद किया इस संबंध में उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा का कहना है तहसील क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा जिलाधिकारी महोदय व शासन से परमिशन लेकर खनन किया जा सकता है