See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 12:22:34

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सरकारी/ प्राइवेट अस्पतालों पर फायर की जांच करने के दिए दिशा निर्देश

प्रेरणा शर्मा ने जिले में सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में फायर की जांच करने को लेकर शक्ति दिशा निर्देश जारी किए हैं

हापुड़। जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जिले में सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में फायर की जांच करने को लेकर शक्ति दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा गठित जांच टीम के द्वारा मनु शर्मा के नेतृत्व में सीएचसी हापुड़ सहित कई अस्पतालों में फायर की जांच की गई। जिसमें त्रुटियां मिलने पर मनु शर्मा ने कड़ी चेतावनी देते हुए अस्पतालों में लगे फायर सिलेंडरों को बदलवाने के लिए शब्द दिशा निर्देश जारी किए।