See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-21 02:32:21

भाजपा का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए मिले एक लाख से अधिक सुझाव : बिधूड़ी

भाजपा का संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं का प्रतीक होगा।

नई दिल्ली । आगामी विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली भाजपा की संकल्प पत्र समिति के संयोजक एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भाजपा का संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं का प्रतीक होगा। जनता संकल्प पत्र में अपने सुझाव देने के लिए काफी उत्साहित है। अब तक एक लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। अब 21-22 दिसम्बर को सभी बाजारों में बड़ी संख्या में पार्टी सुझाव वैन भेजकर जनता से सुझाव एकत्र किए जाएंगे। श्री बिधूड़ी ने कहा कि मुफ्त पानी, बिजली और बस यात्रा की सुविधाएं जारी रहेंगी तथा उन्हें और बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा ताकि उसका वास्तविक लाभ जनता को मिल सके। संवाददाता सम्मेलन का संचालन प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने किया। इसके अतिरिक्त समिति सदस्य अभिषेक टंडन आदि भी उपस्थित रहे। सांसद श्री बिधूड़ी ने बताया कि संकल्प पत्र समिति की अब तक 6 छोटी बड़ी बैठकें हो चुकी हैं। इसके अलावा समाज के सभी वर्गों से व्यक्तिगत सीधा संवाद भी किया गया है। श्री बिधूड़ी ने बताया कि हमने एक ईमेल आईडी meridelhimerasankalpbjp@gmail.com और व्हाट्सएप नम्बर 9958702025 जनता के सुझाव लेने के लिए जारी किया था जिनके माध्यम से हमें कल तक क्रमशः 3259 एवं 36742 यानि कुल 40 हजार से अधिक सुझाव सोशल मीडिया माध्यमों से मिले हैं। इसके अतिरिक्त सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल संकल्प पत्र वैन भेजी गईं। उन वैनों के माध्यम से भी हमें कल तक 60754 सुझाव मिले हैं जिन्हे सूचीबद्ध किया जा रहा है। विभिन्न वर्गों के साथ 40 से अधिक बैठकें की हैं और बैठकों के माध्यम से हमे 3567 लिखित सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ हमने अपने संगठन संघ परिवार से जुड़े 24 विभागों से भी संकल्प पत्र मुद्दों को लेकर चर्चा की है। इस प्रकार अब तक कुल 1,04,322 सुझाव प्राप्त हुए हैं जो एक बड़ी जनभागीदारी का प्रमाण है। भाजपा ने भाजपा ने आर.डब्ल्यू.ए., लघु उद्योग, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य राज्यों से आये प्रवासियों के संगठनों से, हॉकर एवं कामगार संगठनों से, शिक्षक, डाक्टर एवं गिग वर्कर संगठनों से, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं महिला संगठनों से, सफाई कर्मियों सें, पूर्वांचल समाज से, जाट एवं गूजर समाज के साथ बैठकें की हैं। उन्होंने बताया कि हमने जनता के बीच जा कर एक विस्तृत तीन सप्ताह की लम्बी जन चर्चा के बाद चुनाव संकल्प के लिए जनता के मुद्दों को समझा है। हमे जनप्रतिनिधियों को लेकर सजगता से काम करने वाली संस्था ‘प्रजा फाऊँडेशन’ के भी सुझाव मिले हैं और हम रविवार 22 दिसम्बर को उर्जा सहित कुछ नागरिक संगठनों के साथ बैठक करके जन सुझाव अभियान को पूर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक जो सुझाव सूचीबद्ध किए गए हैं उनमें जलबोर्ड से जुड़ी सीवर पानी की समस्याएं, बिजली बिलों की लूट, प्रदूषण, शिक्षा एवं हेल्थ माडल पर जन प्रतिक्रियाएं सबसे ज्यादा प्राप्त हुई हैं। महिलाएं मुफ्त बस यात्रा को छलावा मानती हैं क्योंकि सड़कों पर बसें ही नहीं हैं। ये सुझाव दर्शाते हैं की दिल्ली परेशान है और कह उठी है - अब नही सहेंगे, बदल कर रहेंगे। चुनाव संकल्प पत्र समिति अब जन सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र 2025 तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौपेगी।