See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 12:19:32

दीवान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ने दीवान वीएस ग्रुप के तत्वाधान में इन्नोवेट एंड इनीशिएट स्टार्ट अप कार्यशाला का किया आयोजन

"इनोवेट एंड इनिशिएट"नामक एक व्यापक स्टार्ट-अप कार्यशाला का आयोजन किया

मेरठ।  ।दीवान वी एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मेरठ के तत्वावधान में दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने 20 नवंबर, 2024 को एक"इनोवेट एंड इनिशिएट"नामक एक व्यापक स्टार्ट-अप कार्यशाला का आयोजन किया।और इसके साथ दीवान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस और अर्थनिर्मिति के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए। इस कार्यशाला का उद्धघाटन दीवान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारी निदेशक डॉ कर्नल नरेश गोयल श्रीमती श्रुति अरोड़ा, सलाहकार, दीवान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व डॉ. विंकी शर्मा निदेशिका एम बी ए विभाग के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में  श्रीमती श्रुति अरोड़ा,सलाहकार, दीवान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने बताया कि हमारी संस्था भावी पीढ़ी के नवयुवकों को सशक्त बनाने और उद्यमिता विकास को प्राथमिकता देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यशाला का उद्देश्य एमबीए के छात्रों को प्रेरित करने के साथ साथ सक्षम बनाकर नवीन विचारों को सफल स्टार्ट-अप में बदलने के लिए आवश्यक कौशल से प्रेरित और सुसज्जित करना है। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में आईआईएम अहमदाबाद के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र, मि पुनीत (सीईओ, अर्थनिर्मिति) ने स्टार्ट-अप लॉन्च करने के लिए नवाचार और पहल का लाभ उठाने पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि को सभी के समक्ष साझा किया। यह कार्यक्रम व्यावहारिक रणनीतियों,वास्तविक दुनिया के उदाहरणों और उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित था। प्रस्तुत कार्यक्रम के इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। जिन्हें पुनीत की विशेषज्ञता और अनुभवों से विशेष लाभ हुआ। इस कार्यशाला ने उभरते उद्यमियों को सीखने, नेटवर्क बनाने और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र में अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करने का कार्य किया। कार्यशाला एक सकारात्मक टिप्पणी के साथ संपन्न हुई। डॉ. विंकी शर्मा के सफल निर्देशन में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में एमबीए विभाग के सभी प्राध्यापक गण एवं छात्र मौजूद रहे।सभी ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।