See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-20 01:08:50

40 किलो अवैध गांजे के साथ 3 तस्करों को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 मादक पदार्थ तस्करों को कल्याणपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है

हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्जय सिंह के निर्देशानुसार  जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा 3 मादक पदार्थ तस्करों को कल्याणपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये), तीन मोबाईल फोन व तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद हुई है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जहां पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मनीष कुमार उर्फ मीनू पुत्र राजपाल सिंह निवासी कालिया गढ़ी थाना मेडिकल कालेज जनपद मेरठ,वसीम पुत्र हाजी इस्माइल निवासी राजनगर कस्बा राठोल थाना खेकडा जनपद बागपत,अजहरूद्दीन पुत्र जहूर अहमद निवासी बहरामपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ बताया है जिनके पास चालिस किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये),तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार रजि० नं0 यूपी 15 सीएल 1819 व तीन मोबाईल फोन बरामद किए गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास मनीष कुमार उर्फ मीनू पुत्र राजपाल उपरोक्त पर  1,मु0अ0सं0 649/2024 धारा 8/20/29/37/60 (3) एनडीपीएस एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड। 2. मु0अ0सं0 350/2019 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद मेरठ,3. मु0अ0सं0 90/2021 धारा 307,34 भादवि थाना भावनपुर जनपद मेरठ,4. मु0अ0सं0 97/2021 घारा 63/72 आबकारी अधिनियम थाना भावनपुर जनपद मेरठ। वसीम पुत्र हाजी इस्माइल उपरोक्त,1. मु0अ0सं0 649/2024 घारा 8/20/29/37/60 (3) एनडीपीएस एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।,2. मु0अ0सं0 218/2023 धारा 323,352,452,504,506 भादवि थाना खेकडा जनपद बागपत में मुकदमे दर्ज हैं।