See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-20 01:06:58

भाकियू टिकैत टीम ने प्रदेश अध्यक्ष का फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया

जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त जिले के कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

हापुड़।  फ्रीगंज रोड स्थित  भाकियू टिकैत के जिला मुख्य कार्यालय पर जनपद के ब्लॉक अध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष समेत की प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा की इस दौरान  जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त जिले के कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा ने समीक्षा करने के दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि किसी भी तरह का ज्ञापन देने से पूर्व जिला कार्यकारणी के द्वारा प्रस्ताव पास कर ही आगे बड़े तब ज्ञापन देने की योजना बनाई जाए ताकि संगठन में मजबूती रहे । वहीं उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह होती है संगठन की कार्यकारणी जैसे कि ग्राम पंचायत में 11 कार्यकारणी सदस्य होना चाहिए व ब्लॉक में 21 सदस्य की कार्यकारणी एवं जनपद में 51 और वही मंडल स्तर पर 101 कार्यकारणी के सदस्य होने अतिआवश्यक होते है तब आपका संगठन पूर्णरूप से चल पाएगा जिसमें की अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता इनके अलावा कार्यकारणी सदस्य भी होते है। जिला अध्यक्ष  दिनेश खेड़ा ने कहा कि जनपद में सभी अध्यक्ष चाहे वह ग्राम अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत अपनी अपनी कमेटी कार्यकारिणी सदस्य का जल्द से जल्द गठन कर संगठन को मजबूती देने का काम करे और वही जो पदाधिकारी लगातार तीन मीटिंग में गैर हाजिर रहता है तो उसको पद मुक्त किया जा सकता। समीक्षा मीटिंग के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, जिला संरक्षक पीके वर्मा,गढ़ तहसील अध्य्क्ष श्याम सुंदर त्यागी, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, मेरठ मंडल संघठन मंत्री महिपाल सिंह, उर्फ गुजराल महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, शोभा देवी, सरिता देवी,बिल्लू त्यागी, अनिल त्यागी, ओमबीर सिंह, विनोद शर्मा,जन्म सिंह, मुनव्वर अली, डॉक्टर मतलूब, इमरान अली, नोशाद अली,गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, सुंदर गुर्जर, उमेश राणा, रविन्द्र सिंह, जगबीर चौहान, बिजेन्द्र सिंह,जितेंद्र सिंह, शेखर चौधरी, पवन कुमार समेत मौजूद रहे।