See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-20 01:01:58

मैहर रेस्टोरेंट का फीता काटकर हुआ भव्य उद्घाटन

प्रशांत चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर सहित समस्त जिला पंचायत द्वारा फ़ीता काटकर किया

हापुड। गढ़ रोड स्थित ग्राम सरूरपुर में मैहर रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन आपको बता दे की मैहर रेस्टोरेंट के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रशांत चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर सहित समस्त जिला पंचायत सदस्यो  द्वारा फ़ीता काटकर किया भव्य उद्घाटन इस अवसर पर डा, तमकीन व नासिर खान ने बताया कि यह रेस्टोरेंट उच्च क्वालिटी का खाना वेज एवं नॉनवेज दोनों तरह का लोगों को देने का का काम करेगा डायरेक्टर कुंवर खुशनुड उर्फ जूनियर ने बताया कि यह मैहर रेस्टोरेंट में खाना शुद्धता गुणवत्ता के साथ  नजर में रखते हुए बनाया जाएगा इस मौके पर पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी , एडवोकेट ललित सिंह, महेश टायर वाले, फकीरा चौधरी, अंकुर चौधरी, रोहन नागर, इंजीनियर अनीश चौधरी  कुंवर खुशनूद उर्फ जूनियर  (जिला प्रवक्ता भाकियू टिकैत) दिनेश खेड़ा जिला अध्यक्ष भाकियू टिकैत हापुड़,अंकुर चौधरी चैयरमेन हरोडा सोसायटी ,नेताजी छोटे खां गुज्राल मंडल अध्यक्ष भाकियू टिकैत , राजेंद्र औलख,परमजीत प्रधान,राहुल त्यागी,गुड्डू प्रधान, नेकपुर,साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ता व अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।