See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-20 00:59:16

देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल में प्रार्थना के दौरान बच्चों को व्यायाम के माध्यम से संगीतमय् जुम्बा व्यायाम कराया गया।

जुम्बा व्यायाम के माध्यम से ठंड में गर्मी का एहसास कराया।

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर की तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के शाहपुर रोड पर स्थित देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में सर्दी के मौसम में सुबह की ठंड कोहरा और पाले से बचने के लिए पीटी, व्यायाम,योगा और संगीतमय् व्यायाम जिसका नाम जुम्बा व्यायाम रखकर कक्षा नर्सरी से कक्षा एक तक के बच्चों को जुम्बा व्यायाम के माध्यम से ठंड में गर्मी का एहसास कराया। बता दें कि गुरूवार को देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल में प्रार्थना के दौरान कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा एक तक के बच्चों को व्यायाम के माध्यम से संगीतमय् जुम्बा व्यायाम कराया गया। जिसमें सर्दी के ठिठुरते मौसम कोहरे, सर्द शीत लहर हवाओं, एवं पाले से बुरे हाल को लेकर दो मिनट में गर्मी का एहसास कराया। साथ ही बच्चों ने संगीतमय् व्यायाम के साथ शरीर को हिलाओं सर्दी भगाओं का आंनद उठाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, प्राइमरी कॉओडिनेटर कविता चौधरी, नीतू सिंह, वैशाली तनु चौहान, स्कूल कॉओडिनेटर योगेन्द्र सिंह, तनीष भड़ाना, प्रांजल शर्मा, गर्गी माहर, अशोक कुमार, ब्रज सिंह, अब्दुल रउफ, जूनियर विग कॉओडिनेटर राहुल सिंह, व प्रांयशी, वीके सिंह , रविश कुमार, संजय सिंह, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।