See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-20 00:57:54

सिंभावली के अंतर्गत आने वाले गांव माधापुर मौजमपुर में स्थित पंचायत सचिवालय भवन पर फटेहाल में लहरा रही है देश की शान तिरंगा झंडा

गांव माधापुर मौजमपुर में स्थित पंचायत सचिवालय भवन पर फटेहाल में लहरा रही है देश की शान तिरंगा झंडा

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर के विकासखंड सिंभावली के अंतर्गत आने वाले गांव माधापुर मौजमपुर में स्थित पंचायत सचिवालय भवन पर फटेहाल में लहरा रही है देश की शान तिरंगा झंडा और संबंधित विभागीय अधिकारी बने हुए हैं हलकान। आपको बता दें कि विकासखंड सिंभावली के अंतर्गत आने वाले गांव माधापुर मौजमपुर में स्थित पंचायत सचिवालय भवन पर 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की शान तिरंगा झंडा फहराया गया था। जिसके चलते किसी भी अधिकारी के द्वारा आज तक इस तिरंगे झंडे को उतार कर संभाल कर रखने की फुर्सत नहीं मिली है। और फटे हाल धूल मिट्टी में गंदा होने के चलते पंचायत भवन पर देश की शान तिरंगा झंडा आज भी लहराने के साथ सुरक्षित स्थिति में उतारे जाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की बाट जौह हो रहा है। देखने योग्य बात यह है कि इस राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के चार महीने के उपरान्त भी आज तक किसी भी अधिकारी को सुरक्षित उतार कर रखने की याद नहीं आई है। और देख कर भी हलकान बने हुए हैं।