See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-20 00:56:37

वैलनेस अस्पताल की ओटी को सील करने की कार्यवाही कराई गई है।

एक महिला का सामान्य प्रसव होने के उपरांत महिला के परिजनों की बगैर अनुमति के उसकी बच्चेदानी निकालने दी

हापुड़। हापुड़ नगर कोतवाली के सामने पुराने बस अड्डे में स्थित वैलनेस अस्पताल का मामला सामने आया है जहां एक महिला का सामान्य प्रसव होने के उपरांत महिला के परिजनों की बगैर अनुमति के उसकी बच्चेदानी निकालने दी  जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा ने अस्पताल के विरुद्ध बिगुल बजाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की और सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी के द्वारा वैलनेस अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है। बताते चलें  गर्भवती महिला गुड़िया को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे वैलनेस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सामान्य प्रसव होने पर चिकित्सक उसके रक्तस्राव को नहीं रोक सके और चिकित्सकों ने महिला के पति को खून लेने के लिए भेज दिया और परिजनों की बगैर अनुमति गुड़िया का ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी गई। जिसके बाद गुड़िया की हालत और बिगड़ गई। जिसका असर सीधे-सीधे गुड़िया की किडनी और गुर्दों पर हुआ। जिसके चलते पीड़िता वेंटिलेटर पर है। मामले की शिकायत पीड़ित परिजनों के द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन सभा ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी गई। जिस पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने तत्काल गहनता से संज्ञान लेते हुए। नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा को भेज कर वैलनेस अस्पताल की ओटी को सील करने की कार्यवाही कराई गई है।