See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-20 00:54:08

सपा छात्रसभा द्वारा गृहमंत्री के पुतले फूकने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम

गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी का गुस्सा फूट पड़ा

हापुड़ । गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी का गुस्सा फूट पड़ा और नगर के अतरपुरा चौराहे पर उनका पुतला फूंकने से पहले पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया आपको बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर टिप्पणी की थी कि डॉ अंबेडकर कोई फैशन नहीं है इसी से गुस्सा होकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ता गोल मार्केट की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने के लिए हाथों में लेकर आ रहे थे। जैसे ही वह अतरपुरा चोपला पर पहुंचे तभी पुलिस ने पुतला छीन लिया और इस दौरान छात्र सभा के नेता व पुलिस के बीच काफी देर तक चली नोक झोंक हुई। बतातेचलें पूतला फूंकने की सूचना से पहले से ही पुलिस अलर्ट थी सपा कार्यकर्ताओं के पुतला फूंकने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।