See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-19 12:16:22

सदरपुर गांव में एक बार फिर एक मकान में निकला कोबरा सांप परिवार मचा हड़कंप।

एक बार फिर से एक विशाल कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया

हापुड। हापुड़ जिले बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में एक बार फिर से एक विशाल कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया.सांप को देख घर के सभी लोग घर छोड़कर बाहर भाग गए.बाद में रेस्क़्यू करने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया,जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया,तब जाकर परिवारवालों ने राहत की सांस ली,गांव सदरपुर वीकेसी स्मारक हॉस्पिटल के बराबर में सांप निकला था.रेस्क्यू कर लिया गया,सांप 5 फुट का विशाल कोबरा था.जानकारी के अनुसार जिसे देशी भाषा मे गेहुंवन सांप के नाम से भी जाना जाता है.वन विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से सामना करते हुए इंडियन कोबरा का रेस्क्यू किया,गया जब जाकर परिवार वालों ने राहत की सांस ली।