See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-19 12:14:36

शादी से इनकार पर पिता ने काजल की गोली मारकर की थी हत्या

पिता ने शादी से इनकार करने पर बेटी को गोली मारी और शव को खेत में जलाने की कोशिश की।

बुलंदशहर।जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में काजल पंवार की हत्या उसके पिता नवीन सिंह ने की। पिता ने शादी से इनकार करने पर बेटी को गोली मारी और शव को खेत में जलाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। प्राप्त विवरणनुसार जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने काजल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पिता नवीन सिंह ने ही शादी से इनकार करने पर बेटी काजल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया है। सोमवार देर रात क्षेत्र के गांव शेखूपुर रोरा निवासी काजल पंवार पुत्री नवीन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को रात में ही खेत में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया था। बुधवार को जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पिता ने अपनी बेटी की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पुत्री काजल पंवार का रिश्ता सिकंदराबाद क्षेत्र में कर दिया गया था जिसके लिए वह तैयार नहीं हो रही थी और रिश्ता टूट गया था। लोक लाज के डर से उन्होंने वहां अपनी छोटी पुत्री की शादी तय कर दी थी। बताया कि सोते समय काजल की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और परिजनों के साथ मिलकर उसके शव को खेत में ले जाकर जला दिया। मंगलवार तक आरोपी और उसके सभी परिजन गोली मारकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए पुलिस को गुमराह करते रहे। 11 मील चौकी प्रभारी की ओर से आरोपी पिता नवीन सिंह के खिलाफ ऑनर किलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने शव को जलाने में शामिल रहे परिजनों का नाम एफआईआर०में शामिल नहीं किया है और जांच में नाम शामिल करने की बात कही है।