See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-19 12:13:41

बेख़ौफ़ चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम

क्षेत्र में ठंड का कहर जारी है ऐसे में चोरी की वारदाते बढ़ गई है।

शिकारपुर । क्षेत्र में ठंड का कहर जारी है ऐसे में चोरी की वारदाते बढ़ गई है। नगर में पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र में रात को एक मकान का ताला तोड़कर चोर यहां से हजारों रुपए का माल बटोर ले गए किंतु चोर पकड़ से दूर हैं। नगर में बीती रात्रि मौहल्ला शिवलोक कॉलोनी चौक टू में चोरों द्वारा दो मकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों मकान मालिक घटना के समय घर पर नहीं थे पीड़ितों ने पुलिस को 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला शिवलोक कॉलोनी चौक टू में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो.मकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है प्रथम पीड़ित सुधीर कुमार पुत्र कृष्ण पाल ने बताया कि में अपने ही पुराने घर पर सो रहा था व  मेरा भाई मेरी भाभी का ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली गए हुए थे। दोनों मकानों पर कोई नहीं था बाहर से ताला लगा हुआ था। रात को अज्ञात चोरों ने मेरे व मेरे भाई के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जिसमें मेरे व भाई के घर से सोने के जेवरात सहित लाखों की नगदी लेकर चोर फरार हो गए।  वहीं दूसरी ओर रविंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह का मकान भी इसी गली में स्थित है वह अपनी ससुराल अपने परिवार के साथ गए हुए थे। उन्हें तो सुबह इस बात की जानकारी पड़ोसियों ने फोन पर दी।जब उन्होंने घर पर आकर देखा तो उनके घर से सोने की अंगूठी कानों के कुंडल मंगलसूत्र व घर पर रखी 20,000 रूपए की नगदी सहित लाखों का सामान चुरा कर ले गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। बता दें कि 6 दिसंबर 2024 को नगर के मौहल्ला चैनपुरा में  रात्रि में अज्ञात चोरों ने विधवा दलित महिला प्रीति के घर से बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी सहित लाखों के कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गए। इस संबंध में जब सीओ  शिकारपुर शिव ठाकुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की चोरी की घटना की जानकारी आज सुबह मिली है।जिसमें हमने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की है पुलिस अभी  छानबीन कर जांच में जुट गई है जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा  किया जाएगा।