See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-19 12:07:52

व्यापारी सुरक्षा फॉर्म ‌ने नववर्ष 2025 को लेकर की बैठक

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान मेरठ मंडल के सह प्रभारी श्री संजीव मोहन अग्रवाल के निवास स्थान पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया ।

बुलंदशहर में नव वर्ष महोत्सव 1 जनवरी 2025 को श्री गुलजार अहमद के होटल ग्रीन इंडिया डीएम रोड पर शाम को 7:00 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा कल शाम व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान मेरठ मंडल के सह प्रभारी श्री संजीव मोहन अग्रवाल के निवास स्थान पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया । कार्यक्रम सह परिवार होगा टिकट का शुल्क पूर्व की भांति ही रखा गया है कार्यक्रम मैं खेलकूद मनोरंजन एवं स्वादिष्ट व्यंजन होंगे कार्यक्रम में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर जिले के नगर एवं कस्बा के जो पदाधिकारी सम्मिलित होना चाहे 23 दिसंबर 24 तक अपने टिकट रिजर्व कर लें । अनिल देशभक्त ,रविंद्र गोयल, संजीव अग्रवाल, मुकेश गोयल, अनुज अग्रवाल, सर्वेश गुप्ता, नीतीश अग्रवाल, गौरव जिंदल, मनोज सिंह गिरिश कंसल अंकुर अग्रवाल गुलजार आदि