See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-19 12:06:07

मुख्यमंत्री को संबोधित कर बुलंदशहर सदर एसडीएम प्रतीक्षा पांडे को ज्ञापन सौपा

व्यापारियों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित कर बुलंदशहर सदर एसडीएम प्रतीक्षा पांडे को ज्ञापन सौंपा

बुलंदशहर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में  व्यापारियों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित कर बुलंदशहर सदर एसडीएम प्रतीक्षा पांडे को ज्ञापन सौंपा और जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने  मुख्यमंत्री से अपील की कि बुलंदशहर नगर जाम से जूझ रहा है क्योंकि बुलंदशहर नगर में काफी संख्या में आबादी के साथ-साथ दो पहिया और चार पहिया वाहन भी काफी मात्रा में बढ़ चुके हैं सड़के कम चौड़ी हैं पुराना शहर होने के कारण सड़कों का चौड़ीकरण आसानी से होना संभव नहीं है क्योंकि पुराने बाजार हैं जिनसे व्यापारियों का व्यापार जुड़ा हुआ है व्यापारियों व जनता को शहर से हाइवे तक पहुंचने में जगह-जगह जाम होने के कारण लगभग 45 मिनट लग जाते हैं नई सड़कों का निर्माण न होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बहुत भयानक बनी रहती है शहर के बाजारों में से एंबुलेंस एवं स्कूल के वाहनों का निकालना भी बहुत  मुश्किल हो रहा है शहर की स्थिति को देखते हुए शहर में रिंग रोड की अति  आवश्यकता है हमें आशा है की रिंग रोड बनने से शहर में जाम की स्थिति में काफी सुधार आएगा ज्ञापन देने में युगल गोस्वामी, रमन शर्मा, मुकेश लोर, माजिद गाजी, रईस अब्बासी, चौधरी सुंदर, सिंह अमित चौधरी, आकाश अग्रवाल, अंश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सतवीर सिंह, साजिद गाजी, गुफरान गाजी, राजकुमार सैनी, प्रवेश शर्मा, सिंटू कुमार,भूपेंद्र चौधरी, डा.जिशान, अरुण गिरी आदि मौजूद रहे।