See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 13:08:14

नोएडा में मोबाइल फोन के टावरों से आरआरयू व बैटरियां चोरी करने वाले 5 पकड़े

मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण और कारों की बैटरी चोरी करने वाले एक गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा । थाना दादरी पुलिस ने मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण और कारों की बैटरी चोरी करने वाले एक गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन बैटरी और एक आरआरयू बरामद किया है। बदमाशों ने एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल फोन के टावरों से आरआरयू, बैटरियां व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने की कई घटनाओं का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार थाना दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम आकाश पुत्र हरपाल उम्र 21 वर्ष, राकेश कश्यप पुत्र तुलाराम उम्र 23 वर्ष ,दीपक पुत्र जय भगवान उम्र 20 वर्ष, लव कुमार उर्फ लक्की पुत्र अर्जुन उम्र 21 वर्ष है। बदमाशों को एनटीपीसी कट से करीब 50 मीटर पहले रुपवास की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन के टावरों से चोरी किया हुआ एक आरआरयू तथा तीन बैटरियां बरामद की है। उन्होंने बताया कि ये लोग मोबाइल फोन के टावर से और कारों से बैटरी आदि चोरी की वारदातें करते हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया है कि सभी ने मिलकर पिछली रातों में जारचा रोड पर एयरटेल टावर से 2 आरआरयू चोरी किया था तथा आस-पास के इलाके से गाडियों की बैटरी व टावरों के आरआरयू चोरी किये थे। इन बदमाशों ने एनसीआर में चोरी की कई अन्य वारदातें करनी स्वीकार की है।