See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 12:07:00

घने कोहरे में गोवंश को बचाने में पलटा ट्रक, चालक घायल

प्रदूषण लिप्त घने कोहरे के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं।

बुलंदशहर। प्रदूषण लिप्त घने कोहरे के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। थाना नरसेना क्षेत्र में एक गोवंश अचानक से ट्रक के सामने आ गया। जिसको सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने देखा तो वह घबरा गया और उसने तेजी से उसको बचाते हुए ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रक पलट गया तथा उससे ट्रक चालक वीरपाल घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और उपचार कराया। जिले में प्रदूषण से लिप्त घने कोहरे ने स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हुए अपना जी०टी० रोड पर भी सितम दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। बुधवार को नरसेना क्षेत्र में सड़क पर घूम रहा गोवंश अचानक ट्रक के सामने आ गया। कोहरा होने के चलते चालक को गोवंश सड़क पर दूर से दिखाई नहीं दिया। नजदीक आने पर गोवंश दिखाई दिया जिसे बचाने के चक्कर में बिस्कुट से भरा ट्रक सड़क के बीचों-बीच पलट गया। इसमें ट्रक का चालक वीरपाल पुत्र लाहौरी निवासी गांव मानपुर नागलिया थाना शोरो जिला कासगंज घायल हो गया। ग्रामीणों ने चालक को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला और उपचार कराया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।